गोपालगंज, फरवरी 24 -- पटना के लिए जरूरी पटना जिले के बेउर थाने के बेतौरा गांव के रहनेवाले बैंककर्मी घर से लौट रहे थे काम पर शहर के मौनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैश विभाग में थे सहायक प्रबंधक मांझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के समीप एनएच 27 पर सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से शहर के मौनिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कैश विभाग के सहायक प्रबंधक की मौत हो गई। मृतक पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव के महेश चौधरी के पुत्र टिंकू कुमार थे। छुट्टी खत्म होने के बाद वे अपने गांव से काम पर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्र...