बलिया, जून 9 -- बिल्थरारोड। भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बिल्थरारोड में 100 बेड के अस्पताल की मांग की है। उन्होंने कहा कि समुचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में मरीजों को बाहर जाकर इलाज कराना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तीन जिलों की सीमा पर स्थित होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर इलाज के लिए रोजाना भारी संख्या में मरीजों की भीड़ जुटती है। क्षेत्र की बढ़ती आबादी और चिकित्सा व स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 100 बेड का अस्पताल जरूरी है। गंभीर बीमारियों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को महानगरों के अस्पतालों पर इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर को अपडेट कर 100 बेड के अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के ल...