लखनऊ, जनवरी 31 -- -केजीएमयू पैथोलॉजी विभाग का 113 वां स्थापना दिवस समारोह मना -खून का नमूना देने में समय की अनदेखी से गड़बड़ा सकती है रिपोर्ट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। डायबिटीज के मरीजों को शुगर की जांच कराते वक्त बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। भोजन व नमूने के बीच में तय समय का अंतर होना जरूरी है। इसमें चूक का असर रीड़िग पर भी पड़ सकता है। यह जानकारी केजीएमयू पैथोलॉजी विभाग के डॉ. वाहिद अली ने दी। वह शुक्रवार को ब्राउन हॉल में पैथोलॉजी विभाग के 113 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. वाहिद अली ने कहा कि शुगर की जांच कराते समय बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए। भोजन और नमूने देने के बीच का अंतर आठ से 10 घंटे का होना चाहिए। आठ घंटे न्यूनतम हैं। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही शुगर की दवा ले रहा है तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए। एक ...