नैनीताल, जून 3 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित हॉस्टल में छात्र-छात्राओं के भोजन में कीड़े निकलने का मामला सामने आने के बाद डीएसबी परिसर के छात्रनेताओं में नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को छात्र नेताओं ने विवि के सहायक कुलसचिव राकेश विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि ऐसा न हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार छात्रों ने खाने में कीड़े पाए जाने और गुणवत्ताविहीन खाने की शिकायत की थी। ऐसी स्थिति न केवल स्वच्छता के मानकों का उल्लंघन है, बल्कि छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। छात्रनेताओं ने भी कई बार इस मामले को उठाया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि मेस ठेकेदार आवश्यक सफाई और गुणवत्ता बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहा है। इस विषय प...