नई दिल्ली, मई 8 -- सनसनीखेज नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अमर कॉलोनी इलाके में भोजन में बनाते समय नमक ज्यादा डालने को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर कांच की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल शख्स ने अपने बचाव में आरोपी पर हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपी लालजी को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कांच की बोतल भी बरामद कर ली है। पुलिस उपयुक्त रवि कुमार ने बताया कि राकेश उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गांव इंधानी मऊ का रहने वाला था। दिल्ली में मजदूरी करता था और निर्माणाधीन इमारत में ही रहता था, जबकि उसकी पत्नी लुधियाना में अलग रहती है। पुलिस उपायुक्त ने ...