जहानाबाद, सितम्बर 6 -- हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने उसके गांव से ही किया गिरफ्तार अरवल निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के ओझा बिगहा में दो युवकों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सूरज कुमार को पुलिस टीम के द्वारा ओझा विगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया की दोनों युवको की हत्या के गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया है कि हत्या हमने की थी। गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो युवको का बधार से कंकाल बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार ने दोनों युवको को खाने में जहर देकर हत्या की थी। इस घटना में और लोग शामिल है, उसकी जांच की जा रही है। तत्काल सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्ता...