कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर गांव में बुधवार की रात भोजन खराब बताकर बावर्ची व उसके सहकर्मियों की पिटाई की गई। इससे पांच लोगों को चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संदीपन घाट क्षेत्र के काजीपुर गांव का शिवकरन पुत्र राम बक्श पेशे से बावर्ची है। उसने बताया कि बुधवार की रात वह कयामुद्दीनपुर निवासी ओमप्रकाश के यहां समारोह में भोजन बनाने गया था। वहां रात को भोजन में कमी निकालकर कयामुद्दीनपुर गांव के ही हिमांशु पुत्र सोहनलाल, गोविंद, अन्नू व मन्नू पुत्रगण स्व. मोहनलाल गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। भोजन बनाने के लिए साथ गए आकाश, राज, गुलाबी देवी और शिवकली की भी बीच-बचाव करने पर पिटाई की।...