संतकबीरनगर, जून 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के घोरांग गांव में एक मकान की छत पर स्थित रसोई घर में अचानक आग लग गई। इस घटना के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान हानि नहीं हुई लेकिन रसोई घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। घोरांग गांव में अवधू बेलदार पत्नी लक्ष्मी देवी सोमवार की सुबह अपने घर की छत पर बने रसोई घर में भोजन बनाने के लिए गई हुई थीं। जैसे ही चूल्हे को जलाने के लिए लाइटर को दबाया वैसे ही वहां आग लग गई। आग लगते ही लक्ष्मी देवी चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली। जब तक घर वाले आग बुझाने की कोशिश करते तभी वहां सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घर के लोग भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग की...