गोरखपुर, नवम्बर 28 -- पीपीगंज/भरोहिया, हिटी। नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 13 श्याम नगर लमोहिया में गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे छप्पर के घर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में एक माह की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि मकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। मासूम को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार श्याम नगर निवासी रामनरेश चौहान के पुत्र पिंटू चौहान की पत्नी छप्पर के मकान में भोजन बना रही थीं। उसी दौरान पास के बिस्तर पर उनकी एक माह की बच्ची सो रही थी। खाना बनाते समय अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरा छप्पर आग की लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा मकान जलकर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप...