जमुई, अक्टूबर 5 -- झाझा । निज संवाददाता दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए शारदीय नवरात्र की संपन्नता के बाद स्थानीय श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को कुंवारी कन्या भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में विधिवत तौर पर जहां 121 कुंवारी कन्याओं ने भोजन किया। वहीं उनके साथ-साथ लगभग पांच सौ अन्य 'दुर्गाओं के अलावा मां की महिला सेविकाओं तथा मंदिर समिति के महामंत्री सह पूजा समिति के संयोजक प्रभाष कु.बंका की अगुवाई में मां के तमाम सेवकों (कार्यकत्र्ताओं) ने भी पंगत में बैठकर सामूहिक रूप से प्रसाद का आनंद लिया। खास यह देखने को मिला कि वैसे तो उक्त परंपरागत आयोजन कुंआरी कन्याओं के लिए था,किंतु शायद महिलाएं भी मां के प्रसाद का लोभ संवरण नहीं कर पाई थीं। नतीजा था कि इस बार कुंवारी कन्या भोजन में श्रद्धालु महि...