महाराजगंज, फरवरी 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालय पर एमएडीएम के तहत बच्चों को एमडीएम का दोपहर का भोजन नहीं बनवाने व अनियमितता करने पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने परतावल ब्लाक के दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र भेजा है। खंड शिक्षा अधिकारी परतावल ने कम्पोजिट विद्यालय बभनौली की जांच की। इस दौरान एमडीएम का सब्जी चावल बन रहा था। बच्चों को फल व केला वितरण की व्यवस्था की गई थी। कुल नामांकित 74 बच्चों के सापेक्ष 55 उपस्थित रहे। जांच में पाया कि 22 फरवरी को एमडीएम नहीं बनाए जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने प्रधान के दबाव में आकर बच्चों की उपस्थित 70 एमडीएम में दर्ज कर दिया। जबकि प्रधान के पास पर्याप्त खाद्यान्न स्टाक में मौजूद है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिप...