नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भोजन नली के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी सामान्य ओपन सर्जरी की तुलना में अधिक जीवनदायी साबित हो रही है। राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन जर्नल ऑफ रोबोटिक सर्जरी में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में 209 मरीज शामिल थे। इनमें से 156 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी हुई, जबकि 53 मरीजों को पारंपरिक ओपन सर्जरी कराई गई। पांच वर्ष तक जीवित रहने की दर का विश्लेषण किया गया। परिणाम बताते हैं कि रोबोटिक सर्जरी वाले 64.7 प्रतिशत मरीज पांच वर्ष तक जीवित रहे, जबकि ओपन सर्जरी वाले केवल 53.4 प्रतिशत। यानी रोबोटिक सर्जरी से करीब 11 प्रतिशत अधिक मरीज लंबा जीवन जी सके। मरीजों की परेशानी कम अध्ययन में यह भी देखा गया कि रोबोटिक सर्जरी के दौरान औसत...