फतेहपुर, नवम्बर 30 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के सदियापुर मजरे चकभुनगापुर गांव में पति को खाना देने में देरी करना उसकी पत्नी को भारी पड़ गया। दूसरे काम में व्यस्त रहने के कारण पत्नी ने पति को भोजन देने में कुछ देर की तो पति का पारा चढ़ गया। पति ने लाठी से पत्नी की पिटाई कर दी। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदियापुर निवासी 35 वर्षीय अनीता देवी से रविवार को उसके पति मूलचंद्र ने खाना मांगा तो अनीता ने कहा कि दे रही हूं। इतना कहकर अनीता किसी दूसरे काम में व्यस्त हो गई। खाना मिलने में देरी होते देख पति मूलचन्द्र खफा हो गया और दोनों में कासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान ही गुस्से में पति ने पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर दिया जिससे पत्नी का सिर फट गया। घायल पत्नी अपनी शिकायत लेकर क...