भागलपुर, जुलाई 10 -- थाना क्षेत्र के मसदी पार्किंग शौचालय के समीप मंगलवार की रात ग्रामीण पथ के किनारे भोजन के लिए बैठे एक परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे पूरा परिवार घायल हो गया। घायलों में गौतम मलिक, उनकी मां आशा देवी, पत्नी रीता देवी और दो वर्षीय पुत्र अमर कुमार शामिल थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमर और आशा देवी को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान दो वर्षीय अमर की मौत हो गई। बुधवार को सूचना मिलने पर सुल्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। मृतक के पिता गौतम मलिक ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की, जिसे पुलिस ने यातायात थाना भागलपुर अग्रसारित कर दिया। मसदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को पांच...