गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मेस में भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं। आरोप है कि मेस में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। इससे बीमार होने की आशंका है। कई छात्र मजबूरी में भोजन कर रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भोजन की गुणवत्ता में कमी से इनकार किया है। एमएमएमयूटी के रमन हॉस्टल के छात्रावासी ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। आरोप है कि घटिया क्वालिटी का भोजन छात्रों को दिया जा रहा है। हॉस्टल के वार्डेन व मेस समिति से जुड़े लोग भोजन की गुणवत्ता पर कोई शिकायत सुनना ही नहीं चाहते। मेस के भोजन में कई बार कीड़े पाए जाते हैं। खाने का बर्तन बेहद लापरवाही से धोया जाता है। इन आरोपों पर कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि यह गलत आरोप है। मेस के भोजन की गुणवत्ता में ...