बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव अपने कमरे की छत के कुडे में बंधे दुपट्टे से लटकता मिला। जानकारी होने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सोनहा पुलिस और फोरेन्सिक टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। सोनहा थाने के वनवधिया निवासी रोली पांडेय (20) पुत्र ध्रुपचंद पाण्डेय का शव अपने कमरे में छत के कुंडे में बंधे दुपट्टे में लटकता देख मां ने शोर मचाया। परिजन व गांव वाले कमरे में पहुंचे और सूचना सोनहा पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि रोली रविवार रात भोजन करके अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह कमरे से नहीं निकली तो मां उसे देखने पहुंचे तो शव को कुंडे से लटकता देखा। रोली बीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। वह भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी। परिजन घटना को हत...