मऊ, मार्च 12 -- मऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली क्षेत्र के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध में मंगलवार को भी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। सहादतपुरा स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने भोजनावकाश के समय शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रमिक नेता सूर्यदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में विरोध सभा आयोजित हुई। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली का निजीकरण जिस प्रकार किया जा रहा है, वह प्रक्रिया पूरी तरह गैर कानूनी है। निजीकरण के विरोध में शान्तिपूर्ण विरोध कार्यक्रम मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। साथ ही बिजलीकर्मी निजीकरण के एकतरफा निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे। शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक ढंग से निजीकरण के निर्णय वापस होने तक अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। विरोध सभा में रघुनंदन यादव, पतिराम...