उन्नाव, जनवरी 5 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली का सोमवार देर शाम एसपी जय प्रकाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित आवास, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व भोजनालय कक्ष का उद्घाटन किया। निरीक्षण के समय एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अभिलेखों की जांच की। उन्होंने महिला एवं साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीओ अरविंद चौरसिया, थाना प्रभारी शरद कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसएसआई इशरत हुसैन, दरोगा मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...