रुडकी, जून 17 -- राष्ट्रीय मध्याहन भोजन रसोइया एकता मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम लक्सर से मंगलवार को मुलाकात की। सरकारी स्कूलों में तैनात भोजनमाताओं के सामने आ रही समस्याओं को उनके सामने रखा। मंच ने भोजनमाताओं के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ ही कुल दस मांग का एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है। मंच की अध्यक्ष काजल कटारिया के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम लक्सर सौरभ सिंह असवाल को बताया कि राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में काम कर रही भोजन माताओं को अभी सिर्फ 3 हजार रुपए महीना मानदेय दिया जा रहा है। जबकि इसके बदले उनको दस गुना अधिक काम करना पड़ता है। कहा कि कई भोजनमाताएं विधवा और परित्यकता भी हैं। उनके परिवार को इस मानदेय के अलावा कोई आमदनी नहीं है। ऐसे परिवार को इस आय में पेट भरने में भी दिक्कत होती है। इसलिए मानदेय कम ...