छपरा, जून 2 -- दाउदपुर(मांझी)। प्रखंड के भरवलिया गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को 56 भोग का महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ के प्रधान यज्ञाचार्य बाल कृष्ण आशुतोष जी महाराज के सानिध्य में यजमानों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा तरह- तरह के 56 भोग का प्रसाद भगवान शिव को अर्पित कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की गई। यज्ञाचार्य ने बताया कि भगवान शिव को 56 भोग का प्रसाद अर्पित करना एक धार्मिक परम्परा एवं भक्त और भोलेनाथ के बीच श्रद्धा तथा भावनात्मक संबंध का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि श्रद्धा के साथ भोग लगाने से भगवान प्रसन्न होते हैं तथा भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव को वैसे तो प्रेम से अर्पित हर चीज स्वीकार है, परंतु बेलपत्र, धतूर...