मैनपुरी, जुलाई 10 -- घर से बच्चों को कोचिंग पढ़ाने जाते समय अगवा की गई 24 वर्षीय युवती को पुलिस ने बुधवार की देर रात लखनऊ से बरामद कर लिया। भोगांव पुलिस युवती को कोतवाली ले आयी। जहां गुरुवार को दिनभर उससे पूछताछ हुई। इस मामले में युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने फर्रुखाबाद की कंपिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवती के कोर्ट में बयान दर्ज करा रही है। बयानों में जो बात सामने आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आठ जुलाई की सुबह कस्बा भोगांव के मोहल्ला पथरिया निवासी 24 वर्षीय ऐश्वर्या पुत्री महेश मिश्रा कोचिंग पढ़ाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन कई घंटे तक वह वापस नहीं आयी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। ऐश्वर्या के भाई मंगलम मिश...