मैनपुरी, जनवरी 21 -- मध्य प्रदेश के हीरापुर स्थित जैन म्यूजियम से निकला श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ बुधवार को नगर पहुंचा। जहां जैन समाज द्वारा उसका भव्य और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया गया। परम पूज्य आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रतिमा एवं उनके पावन चरण-चिह्नों को समर्पित इस ज्ञान रथ के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नगर के श्री चंद्रप्रभु जिनालय के समीप रथ के पहुंचते ही भक्तों ने पुष्पवर्षा कर अगुवानी की। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक भक्ति और मंगलाचरण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा आचार्यश्री के चित्र का विधिवत अनावरण किया गया। मंगल कलश स्थापना के दौरान पूरा वातावरण गुरु जयकारों और भक्ति भाव से गुंजायमान हो उठा। नगर भ्रमण में रथ के साथ बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं भक्ति भाव से चलते रहे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्र...