रिषिकेष, अक्टूबर 27 -- वन विकास निगम की प्रबंध निदेशक नीना ग्रेवाल ने कहा कि नदियों को चैनेलाइज करने, वन भूमि और वन्य जीव संरक्षण के लिए निगम की ओर से खनन किया जाता है। निगम के माध्यम से खनन करने से जहां अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगता है, वहीं इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। सोमवार को रानीपोखरी के भोगपुर स्थित वन विकास निगम के लॉट का उद्घाटन वन विकास निगम की प्रबंध निदेशक नीना ग्रेवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य नदियों को चैनेलाइज करना है और इससे अवैध खनन पर अंकुश भी लगता है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र आर्य ने बताया कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण खनन कार्य 15 दिन देरी से शुरू हुआ है और यह 31 मई 2026 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र से खनन सामग्री का उठान (परिवहन) करने वाले लगभग 120 वाहनों को पंजीकृत किया...