आगरा, जून 3 -- क्षेत्र में सिढ़पुरा-भोगपुर का मुख्य मार्ग देर रात अज्ञात कारणों से अवरुद्ध कर दिया गया। सुबह मार्ग को बंद देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मार्ग जेसीबी से खोदाई कर पूरी तरह बाधित कर दिया गया था। घटना की शिकायत का एसडीएम ने संज्ञान लिया और राजस्व टीम को भेजकर मार्ग को पुन: खुलवाया। बता दें कि सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव भोगपुर, नगला परसी, शेरगढ़, धनसिंहपुर सहित आसपास के गांवों के लोग जब अपने दैनिक कार्यों के लिए सिढ़पुरा रवाना हुए, तो सड़क का रास्ता बंद देखकर स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने एकत्र होकर एसडीएम पटियाली से शिकायत की और नाराजगी जताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने थानाध्यक्ष सिढ़पुरा और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजी। टीम ने मार्ग को पुनः खुलवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीण देवेंद्र राज...