रिषिकेष, जनवरी 1 -- भोगपुर-थानो मार्ग पर जाखन नदी में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरूआत गुरुवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने भूमि पूजन कर की। उन्होंने बताया कि दो करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से यह कार्य पीडब्ल्यूडी कर रही है। सुरक्षा कार्य होने के बाद मानसून में सड़क के कटाव और जलभराव की समस्या से राहत मिल सकेगी। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि जाखन नदी के तेज बहाव के कारण हर वर्ष बरसात में इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित होता। सुरक्षात्मक कार्य पूरा होने के बाद सड़क सुरक्षित रहेगी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व आपात सेवाओं को भी सुचारू आवाजाही की सुविधा मिलेगी। बोले, क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। भविष्य में भी सड़क सुरक्षा और स्थायित्व से जुड़े कार्यों को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया...