रांची, जून 29 -- रांची-पटमदा, संवाददाता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत होने की वजह से उनकी देखभाल कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस साल हूल दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। भोगनाडीह के सिदो-कान्हू पार्क में हूल दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में सीएम के निर्देश पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन शामिल होंगे। जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास से रविवार को रवाना होने के क्रम में शाम करीब साढ़े 6 बजे पटमदा के बेलटांड़ चौक पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू के नेतृत्व में झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा कि राज्य में ...