बोकारो, जुलाई 1 -- भारतीय जनता पार्टी बालीडीह मंडल कमेटी की ओर से मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम बालीडीह के गोविन्द मार्केट में मंडल अध्यक्ष अविनाश सिह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मंत्री जयनारायण मरांडी ने किया। कार्यक्रम साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशजों एवं गांववासियों'पर प्रशासन की ओर से किए गए लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में किया गया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हेमंत सरकार से इस्तीफे देने की मांग करते हुए कहा कि ये सरकार आदिवासियों के विरोधी सरकार है। सिदो-कान्हू,चांद भैरव जैसे वीरो ने अपना बलिदान दिया, हेमंत सरकार की दमनकारी सरकार ने उन्हीं के वंशजों को सम्मानित करने की बजाय उन पर लाठियां चलाईं और उन्...