दुमका, जुलाई 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में आदिवासी समाज पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले बरसाए जाने के विरोध में भाजपा जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के संघर्ष, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है। ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर आदिवासी समुदाय के लोगों के ऊपर लाठी और आंसू गैस छोड़कर हेमंत सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि वह आदिवासी हितैषी होने का केवल दिखावा करती है, जबकि व्यवहार में उनकी आवाज दबाने में जुटी हुई है। प्रदेश कार्यसमिति सदस...