धनबाद, जुलाई 1 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि आदिवासी हितैषी होने का दिखावा करने वाली झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। शहीद सिदो-कान्हू की वीरभूमि भोगनाडीह में हूल दिवस जैसे गरिमामयी और ऐतिहासिक अवसर पर जो बर्बरता देखने को मिली है। उसने अंग्रेज़ी हुकूमत के अत्याचारों की याद ताज़ा कर दी है। यह न सिर्फ आदिवासी अस्मिता का अपमान है, बल्कि शहीदों की शहादत का भी अपमान है। जनता सब देख रही है, और समय आने पर इसका जवाब ज़रूर देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...