चाईबासा, जुलाई 2 -- चाईबासा, संवाददाता। साहेबगंज के भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जिला भाजपा ने पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन के बाद भाजपाइयों ने कहा कि भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे शहीदों के परिजनों और ग्रामीणों को कार्यक्रम करने से जबरन रोका गया। साथ ही हेमंत सरकार के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस का प्रयोग कर निर्दोष आदिवासियों पर बर्बरता दिखाई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों पर दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा जनहित में सड़क से लेकर सदन तक हेमंत सरकार को घेरने का कार्य...