साहिबगंज, जून 30 -- बरहेट। भोगनाडीह में सोमवार को भीड़ को हटाने के लिए सोमवार को पुलिस को हल्की लाठीचार्च करनी पड़ी । आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। दूसरे पक्ष से चलाए गए तीर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए । बरहेट सीएचसी में तीनों पुलिसकर्मी का इलाज कराया गया। दरअसल, अमर शहीद की जन्मस्थली भोगनाडीह में हूल दिवस पर सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन व आतु मांझी वैसी संगठन को कार्यक्रम करने की अनुमति देने की मांग करते हुए बीते शुक्रवार से ही वहां वंशज परिवार के मंडल मुर्मू के नेतृत्व में परम्परागत हथियारों से लैस होकर आदिवासियों का जत्था विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनलोगों ने सिदो कान्हू स्मृति पार्क में भी ताला जड़ दिया था। उसी पार्क में अमर शहीदों की प्रतिमा स्थापित हैं। वंशज परिवार के मंडल मुर्मू का साफ कहना था कि जबतक उसके संगठन को प्रशासन भो...