सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा एसटी मोर्चा ने हुल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में हो रहे कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के उपर हुई पुलिसिया कारवाई के खिलाफ झारखंड सरकार का पुतला जलाया। पुतला दहन कार्यक्रम एसटी मोर्चा के जिलाध्य्क्ष राकेश रविकांत प्रधान के नेतृत्व में किया गया। मौके पर राकेश रविकांत प्रधान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और राज्य सरकार को आदिवासी समाज का विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सरकार के द्वारा अनेकों बार आदिवासी समाज की अस्मिता पर प्रहार किया गया है। जो आज भी जारी है। जिससे राज्य के आदिवासी समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहें हैं। आने वाले समय में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आदिवासी समाज को जागरूक होना होगा और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर दमनकारी सरकार को उखाड़ ...