गोड्डा, जुलाई 4 -- गोड्डा। गोड्डा झामुमो इकाई ने गुरुवार को भोगनाडीह उपद्रव मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झामुमो के द्वारा भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है । झामुमो के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि भोगनाडीह में मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची गई थी , वहां हुए उपद्रव के एक रात पहले चंपई सोरेन गोड्डा आए थे और परिसदन में अपने खास लोगों ने साथ मिलकर भोगनाडीह में उपद्रव की योजना बनाई थी , जिस उपद्रव का पर्दाफाश गोड्डा पुलिस ने कर दिया और उनके करीबी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की किस्मत अच्छी थी कि उनके पिता शिबू सोरेन जी की तबियत खराब है और वो उनके इलाज के संबंध में दिल्ली में थे , वरना बड़ी घटना घट सकती थी । उन्होंने कहा कि झामुमो की लोकप्रियता भाजपा से देखी नह...