बोकारो, नवम्बर 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। खरवार भोगता समाज एवं कैंब्रिज प्लस टू इंटर कॉलेज ओरदाना की ओर से सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलो झारखंड प्रतियोगिता और नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता खरवार भोगता समाज के केंद्रीय सदस्य सह जिला प्रवक्ता हीरालाल भोगता ने की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाध्यापक घनश्याम शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान गोमिया प्रखंड के साडम गांव निवासी जुबेर अली अंसारी के पुत्र मो. रिजवानुल होदा ने बेंगलुरु में सम्पन हुए नेशनल लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था, साथ ही खेलो झारखंड प्रतियोगिता ...