देवघर, नवम्बर 26 -- पालोजोरी। फाड़ासिमल गांव में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह अनुष्ठान का समापन हवन व पूर्णाहुति के साथ महंतों के भोग के आराधना के साथ संपन्न हो गया। महंतों के भोग आराधना के साथ कथा स्थल के पंडाल में ही विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। प्रसाद पाने व भंडारा के अवसर पर आसपास के सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ था। फाड़ासिमल शनि मंदिर कमेटी व गांववासियों ने महंतों की सेवा पूरे मनोभाव से साथ की। 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान से अगल बगल के दर्जनों गांवों में भक्तिमय माहौल बना रहा। इससे पूर्व अंतिम दिन सोमवार रात्रि कथावाचक श्रीहित कुलदीप कृष्णजी ने श्रीमद्भागवत कथा में भक्त सुदामा व उद्धव के चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के बांसुरी की आवाज सुन कर ब्रज की गोपियां प्रेम में नाच उठती थी। कहा कि भक्त अगर सच्चे मन से भ...