चंदौली, सितम्बर 26 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के शिकारगंज ग्राम पंचायत के ताले बस्ती निवासी युवक का भोकाबंधी में शुक्रवार की सुबह शव मिला है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शिकारगंज गांव निवासी 28 वर्षीय द्वारिका गुरुवार को घर से निकला था। बताया जा रहा है कि भोकाबंधी में मछली मारने के लिए गया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव भोंका बंधी में उतराया मिला। ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...