चंदौली, सितम्बर 27 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के शिकारगंज ग्राम पंचायत के ताले बस्ती निवासी मजदूर का भोकाबंधी में शुक्रवार की सुबह शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शिकारगंज स्थानीय ग्राम पंचायत की ताले बस्ती स्थित निवासी 38 वर्षीय द्वारिका मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को वह अपने घर से भोका बंधी के पास पहाड़ से लकड़ी लेने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन आरंभ कर दी। पिता शिवलाल और गांव के कुछ और सहयोगी साथी देर रात तक खोजते रहे और नहीं मिलने पर घर लौट आए। शुक्रवार की सुबह फिर खोज आरंभ कर दिया। भोका बंधी के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति का शव उतराया मिला। जिसको उसके पिता और अन्य ग्रामीण सहयोगियों ने बंधी के...