मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मोरना। हरिद्वार से कांवड में गंगा जल लेकर आने कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने शिव भक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाए हैं। हरिद्वार से लक्सर के बाद मजलिसपुर तौफीर के रास्ते से आने वाले कांवडियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को कस्बे से गुजरे शिव भक्तों की सेवा के लिए कस्बा भोकरहेड़ी में बस स्टैंड व लक्सर रोड तथा गांव छछरौली, भेडाहेडी आदि गांवों में कांवड सेवा शिविर लगाए गए हैं। कांवड़ियों को देखने के लिए बच्चे व महिलाएं सड़क पर खड़े रहे। कई जगहों पर भाकियू के मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मिंटू राठी, चौधरी नरेंद्र सिंह आदि भी शिव भक्तों की सेवा में जुटे नजर आए। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया व ककरौली प्रभारी निरीक्षक जय सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में घूम रहे ...