मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- शिवभक्तों की निःशुल्क सेवा के लिए भोकरहेड़ी बस स्टैंड पर कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ में आहुति के उपरान्त फीता काटकर किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत खिचड़ी वाले आश्रम के महन्त बाबा धर्मदास महाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में शिवभक्तों के लिये निःशुल्क जलपान,चिकित्सा,विश्राम की व्यवस्था की गयी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बडी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर भोकरहेड़ी व मोरना,ककरौली क्षेत्र से गुजरते हैं। बस स्टैंड भोकरहेड़ी पर शिवभक्तों की निःशुल्क सेवा के लिए शिविर का आयोजन पूर्व से ही किया जाता रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से राजनाथ महाराज,शिवनाथ महाराज शिव मंदिर दरगाह,अमित मिस्त्री, बाबा ओमवीर सिंह, राजदेव, चाद, सचिन कुमा...