मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- मोरना। कस्बा भोकरहेड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति श्री बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर कस्बा वासियो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कस्बा भोकरहेड़ी में शुक्रवार को श्रीबाला जी शोभायात्रा का शुभारम्भ बाबुचर कुटी आश्रम के महंत धर्मदास महाराज व भाजपा नेता अमित राठी व चैयरमैन पुत्र सचिन वामन आदि गणमान्य द्वारा फीता काटकर किया गया।शोभायात्रा बाजार स्थित सेठों वाले मन्दिर से आरम्भ होकर लोकुपुरा दक्षिणी, बेहड़ा पट्टी,लक्सर मार्ग,लोकुपुरा उत्तरी,सुभाष चौक,नेहरु चौक, बस स्टैंड,कुंवापट्टी से होकर गुजरी जहां नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभाय...