मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला पीपल वाला निवासी 22 वर्षीय युवक आस मोहम्मद अंसारी उर्फ़ मुन्ना ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को स्वदेश लाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी मे मोहल्ला पीपल वाला निवासी 22 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ़ मुन्ना सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रहकर किसी प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप मे कार्य करता था। शनिवार की देर शाम आस मोहम्मद पत्नी सानिया से मोबाइल वीडियो कॉलिंग कर रहा था कि अचानक आस मोहम्मद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। वहीं आस मोहम्मद के बड़े भाई नजर मोहम्मद व मामा इकराम अंसारी जो रियाद शहर मे ही रहकर कार्य करते हैं, को घटना की जानकारी दी गयी। जिन्होंने मौके पर जाकर आस मोहम्मद को मृत पाया।...