मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- कस्बा भोकरहेड़ी में मोरना मार्ग पर स्थित तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई पड़ा है।जिसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गया।ई रिक्शा टेंपो, बाइक सवार आदि मगरमच्छ को देखने के लिए रुक गए महिलाओं और बच्चों का कोतुहल देखते बनता था नगर पंचायत भोकरहेड़ी मे मोरना मार्ग स्थित ठोकर वाला तालाब मे शनिवार एक मगरमच्छ दिखाई पड़ा जिसको देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। कस्बावासी रामवीर सिंह,मनोज कुमार, बदर, अमित कुमार,कमरुजजमा, हुमायूं, नोमान,फखर हुमायूं, उदित, राकेश,सुभाष आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से मगरमच्छ तालाब में दिखाई दे रहा है जो अक्सर धूप तापने के लिए तालाब से बाहर आता है। तालाब में मगरमच्छ की उपस्थित नागरिकों के लिए कोतुहल बनी हुई है कि आखिर तालाब में मगरमच्छ कहां से आया। वहीं कुछ नागरिकों ने ...