मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- भोकरहेड़ी-शुक्रतारी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। किसानों ने मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जांच कर निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप कराने की मांग की है। कस्बा भोकरहेडी के मोहल्ला कुंवापट्टी निवासी राहुल सहरावत, हनी कुमार, सुमीत सहरावत, मंकुल,आकाश,पिंकू, अभिषेक आदि ने बताया कि उनके खेत शुक्रतारी मार्ग पर हैं। भोकरहेड़ी से शुक्रतारी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे घटिया सामग्री लगाई जा रही है। यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो वे कार्य रुकवाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मौके पर जांच कराने और मानक अनुसार कार्य करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य में गुणव...