गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- जामो। भोए से रेसी तक लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए बरसात के दौरान दोनों तरफ खुदाई कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद से सड़क पर न तो पत्थर डाले गए और न ही कोई निर्माण कार्य शुरू हुआ। सड़क पर फैली गिट्टी और उखड़ी सतह के कारण आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद सड़क की हालत और भी खराब हो गई है, लेकिन अभियंता और कार्यदायी संस्था की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। दैनिक आवागमन करने वाले स्कूली बच्चे, कामकाजी लोग और ग्रामीण हर दिन धूल, गड्ढों और फिसलन भरी गिट्टी का सामना कर रहे हैं। इससे कई बार दुर्घटनाओं की नौबत भी आ चुकी है। क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता से जल्द कार्य शुरू कर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो वे विरोध प्...