कोडरमा, दिसम्बर 7 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोंडो चौक के बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रविवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे आग लगने से दुकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे करीब आठ लाख का सामान जलने का अनुमान है। दुकान के संचालक संजय रजक ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से दुकान बंद करके अपने इलाज के लिए दूसरे शहर गया था। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे उन्हें दुकान से आग लगने की सूचना मिली। ग्रामीण बड़ी संख्या में दुकान के पास इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे के उपरांत आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक दुकान में रखे कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान प...