गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। डीएलएसए के चेयरपर्सन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव राकेश कादियान ने भोंडसी स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जेल परिसर में ही एक विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आपसी सहमति से मामलों का निपटारा करना था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बंदियों के रहने की व्यवस्था, मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं और उनके लिए चलाए जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का जायजा लिया। उन्होंने सीधे बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और कानूनी सहायता क्लिनिक का भी दौरा किया। यहां उन्होंने पारा लीगल वॉलंटियर्स को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बंदी कानूनी सहायता से वंचित न रहे। जेल लोक अदा...