गुड़गांव, सितम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते एक ईंट भट्ठा मालिक को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सलीम, साजिद और सौरव के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम और नूंह जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह रायसीना जोन में एक ईंट भट्ठा और कांटा चलाते हैं। 16 जून 2025 की सुबह करीब 4:45 बजे सलीम अपने साथियों के साथ उनके धर्म कांटे पर पहुंचा। सलीम और उसके साथियों ने कमरे में सो रहे कर्मचारियों को जगाकर उनके बेटे अमित के बारे में पूछताछ की। जब कर्मचारियों ने बताया कि अमित वहां नहीं है, तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपी...