फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम,गौरव चौधरी। गुरुग्राम की भोंडसी जेल अब सिर्फ एक सुधार गृह नहीं, बल्कि कैदियों के लिए कौशल और तकनीकी शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनने जा रही है। जेल प्रशासन ने कैदियों के पुनर्वास और उज्जवल भविष्य के लिए एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। इस पहल के तहत भोंडसी जेल में एक पॉलिटेक्निक संस्थान शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कैदी अब तीन साल का कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का शुभारंभ छह दिसंबर को भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश (सीजेआईI) सूर्यकांत द्वारा किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश की मौजूदगी में यह उद्घाटन दर्शाता है कि न्यायिक और प्रशासनिक स्तर पर कैदियों के सुधार और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह कितना बड़ा कदम है। तीन साल का डिप्लोमा ज...