ललितपुर, मार्च 1 -- ललितपुर। जामनी नदी पर भोंटा-भोटी, नारायणी नदी पर धौर्रा से बालाबेहट और बंडई नदी पर गिरार से दानसा बड़वार के बीच पुल निर्माण को लेकर श्रमसेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने इन तीनों पुलों से साढ़े तीन लाख व्यक्तियों के लाभान्वित होने की जानकारी देकर इनके निर्माण को आवश्यक बताया। बजट में ललितपुर एयरपोर्ट को वरीयता देने के लिए राज्यमंत्री ने जनपदवासियों की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बल्क ड्रग पार्क के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही ललितपुर आने का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री ने सहरिया आदिवासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नाराहट ग्राम पंचायत में एक एकलव्य विद्यालय संचालित कराने का आग्रह करक...