देहरादून, नवम्बर 9 -- देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में संबोधन से शुरुआत की तो कार्यक्रम में मौजूद लोग उत्साह और जोश से भरे नजर आए। प्रदेश भर की 32 से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, कॉफी टेबल बुक का गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान का विमोचन किया। 25 साल की गौरव यात्रा को विजुवल रूप में दिखाया गया। कहा कि वखि बटी नई बाट खुलण लाग गई, मेरु उत्तराखण्ड़ पूरी तरे से तैयार च.. बीच भाषण में फिर गढ़वाली में कहा। अगले 25 साल के रोड मैप का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। राज्य की छिपी संभावनाओं पर विस्तार से बात करने की जरूरत है। छोटे बड़े मेले, एक जिला एक मेला को विस्तार दें। 12 मासी पर्यटन को बढ़ावा दें। हर गांव एक पर्यटन केंद्र बने। पीएम ने प्रदेश के लिए अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों...